Assembly Elections: राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनावों का ऐलान, चार राज्यों में एक चरण में वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे
निर्वाचन आयोग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने देश के पांच राज्यो में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनावी बिगुल बज गया है और इन सभी राज्यों में आज से ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य सभी राज्यों में एक चरण में ही मतदान होंगे। 23 दिन के अंदर सभी राज्यों में मतगणना पूरी हो जायेगी।
पांच राज्यों में वोटिंग की तिथि
मिजोरम: 7 नवंबर को वोटिंग होगी।
मध्य प्रदेश: 7 नवंबर को वोटिंग।
छत्तीसगढ़: 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी।
राजस्थान: 23 नवंबर को वोटिंग
तेलंगाना: 30 नवंबर को वोटिंग।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीएम के चुनाव के लिए नियुक्त किये 9 पर्यवेक्षक, देखिये किसको सौंपी जिम्मेदारी
चुनाव परिणाम
सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
जानिये.. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख और पूरा कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता में चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि इन पांचों राज्यों में कुल 679 सीटों पर मतदान होगा, जिसके लिए 16.4 करोड़ से ज्यादा वोटर मतदान करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव में बढ़ चढ़कर भागे लेने के लिए इस बार आदिवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और कोई भी मतदान केंद्र दो किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होगा।