हरिद्वार से शुरू हुई वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा, राजनाथ सिंह और अमित शाह मौजूद
भाजपा के 15000 कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए हैं। ये कलश यात्रा भल्ला कॉलेज से शुरू हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन देश की कई नदियों में किया जाएगा। इसकी शुरुआत रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार से हुई । गौरतलब है कि अस्थि कलश यात्रा में शामिल होने के लिए 200 बसों में 15000 बीजेपी कार्यकर्ता हरिद्वार पहुंच गए हैं।
यह भी भी पढ़ें: अलविदा अटल.. स्मृति स्थल पर पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी
यह भी पढ़ें |
हरि के द्वार से हरि के दर के लिये अटल जी का गमन
आप को बता दें कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की अस्थियां लेकर उनका परिवारआज सुबह 10:20 मिनट पर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान उनके साथ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे।
यह भी पढ़ें: अब 21 अगस्त को लखनऊ पहुंचेगा अटल अस्थिकलश
यह भी पढ़ें |
अलविदा अटल.. स्मृति स्थल पर पंचतत्व में विलीन हुए अटल बिहारी वाजपेयी
ये कलश यात्रा भल्ला कॉलेज से शुरू हुई। इस दौरान ये कलश यात्रा सेना के ट्रक पर निकाली गई । इस दौरान ट्रक पर अटल विहारी वाजपेयी के परिजन, अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ सहित त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद हैं।