अटल बिहारी वाजपेयी ने की सुशासन के नए युग की शुरुआत, जानें उनकी कुछ खास बातें
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भाजपा के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सुशासन के एक नये युग की शुरुआत की और उनका जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित था।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भाजपा के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सुशासन के एक नये युग की शुरुआत की और उनका जीवन राष्ट्रहित के लिए समर्पित था।
वाजपेयी का 2018 में 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें |
मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौहान के साथ मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों ने भोपाल में शौर्य स्मारक चौराहे पर स्थित वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
चौहान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ नए भारत के शिल्पी और सुशासन के प्रणेता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। अटल जी प्रतिपल भारत की भूमि तथा जनता के हृदय में स्पंदित हैं। उनके व्यक्तित्व की ओजस्विता, साहित्यिक प्रस्फुटन तथा दूरगामी दृष्टि अभूतपूर्व है। वह सदैव हमें जनकल्याण के मार्ग पर निर्बाध रुप से चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: चौहान बोले- मैंने राजनीति की परिभाषा बदली, कांग्रेस का पलटवार सत्ता से जाने का डर है
सुबह मप्र भाजपा नेताओं ने राज्य पार्टी कार्यालय में वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और पार्टी और राष्ट्र के लिए उनके योगदान को याद किया।
वाजपेयी को भाजपा को लोकप्रिय बनाने और छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है, इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान की।