RBI का नया प्लान, ATM से इतने रुपए निकालने पर देना होगा अतिरिक्त चार्ज

डीएन ब्यूरो

अगर आप एटीएम से इतने रुपए से ज्यादा कैश निकालते हैं तो इसके लिए अब आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्य़ा है पूरा मामला।

एटीएम (फाइल फोटो)
एटीएम (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से पांच हजार रुपये से ज्यादा कैश निकालते हैं तो इसके लिए अब आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है। कहा जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल इस मामले पर विचार कर रही है। 

यह भी पढ़ें | RBI Governer: कोरोना संकट के बीच RBI गवर्नर ने किए कोविड वैक्सीन मेकर्स, अस्पतालों के लिए जरुरी ऐलान, जानिए खास बातें

खबरों के मुताबिक आरबीआई ने एटीएम चार्ज पर पुनर्विचार के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी की तरफ से ही सिफारिश की गई है कि यदि कोई कस्टमर एटीएम से एक बार में पांच हजार रुपए से अधिक निकालता है तो उससे अतिरिक्त चार्ज लिया जाये। 

यह भी पढ़ें | RBI के संशोधन से घर व कार की किश्‍त चुकाने वालों को मिल सकती है राहत

बता दें कि फिलहाल पांच ट्रांजैक्शन फ्री हैं। महीने भर में पांच बार से ज्यादा पैसे निकालने पर चार्ज देना पड़ता है। लेकिन नये नियम के अनुसार एटीएम से किसी भी ट्रांजैक्शन में 5000 रुपये से अधिक रकम की निकासी पर ग्राहकों को 24 रुपये के अतिरिक्त चार्ज देना होगा। 










संबंधित समाचार