Bihar: पश्चिम चंपारण में महिलाओं पर जुल्म, ऑपरेशन के दौरान धोखे से सात महिलाओं का गर्भाशय निकाला गया

डीएन ब्यूरो

बिहार के पश्चिमी चंपारण में महिलाओं पर बड़े जुल्म की खबर हैं। यहां, ऑपरेशन के दौरान धोखे से सात महिलाओं का गर्भाशय निकाले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

नर्सिंग होम पर की गई थी छापेमारी
नर्सिंग होम पर की गई थी छापेमारी


बगहा: बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा से एक सनसनीखेज खबर है। यहां इलाज के दौरान कथित तौर पर सात महिलाओं का गर्भाशय निकाल लिया गया। यह मामला एक क्लिनिक पर छापेमारी के बाद सामने आया। क्लिनिक में 11 में 7 महिलाएं ऐसी मिली, जिनके गर्भाषय निकाले गये। इस खबर के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। प्रशासन के भी हांथ-पांव फूल गये हैं। इस मामले के सामने आने के बाद एक फर्जी क्लिनिक संदेह के घेरे में है। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। 

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम द्वारा रामनगर के दुर्गानगर स्थित ओम साईं हेल्थ केयर में छापेमारी की गई थी। इस दौरान इसके कमरों में 11 सिजेरियन मरीज पाए गए थे, जिसमें 7 महिलाओं के गर्भाशय निकालने का मामला सामने आया है। प्रशासन मामले की जांच जुट गया है। 

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: घर में घुसकर महिला को बनाया बंधक, नाबालिग बेटे के सामने गैंगरेप

इस फर्जी क्लीनिक में कई महिलाओं का ऑपरेशन हुआ था, जिनमें से अधिकतर ऑपरेशन गर्भाषय को लेकर किये गये थे। कुछ महिलाओं का पथरी और कुछ गर्भवती महिलाओं का बच्चे के जन्म को लेकर ऑपरेशन किया गया। छापेमारी के दौरान क्लिनिक से ऑपरेशन से संबंधित उपकरण और लेटर हैड भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

इस छापेमारी के दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ विनोद मिश्रा, बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, थानाध्यक्ष अनंतराम, स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद सिंह के अलावा अन्य कमी शामिल थे। छापेमारी जिला और अनुमंडल से मिले निर्देश के आलोक में की गई। वहां भर्ती मरीजों को अन्य अस्पताल में भेजा गया।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: बेतिया में जमीनी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने 3 महिलाओं को मारी गोली

छापेमारी दल के वापस आने के साथ ही उसमें से सभी मरीज धीरे-धीरे निकल कर फरार हो गए। मरीजों के स्वजन रात में हल्ला हंगामा करने लगे। साथ ही धक्का-मुक्की भी की। बाद में उन्हें मजबूरी में छोड़ना पड़ा। प्रशासन मामले की जांच मं जुट गया है।

 










संबंधित समाचार