Attack on Police: बस्ती में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव, थानाध्यक्ष घायल

डीएन ब्यूरो

यूपी के बस्ती में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मारपीट में थानेदार घायल
मारपीट में थानेदार घायल


बस्ती: जनपद में रविवार रात को दुबौलिया थानाक्षेत्र के बंजरिया सूबी ग्राम पंचायत के लोनिहाटा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे थानेदार भी पथराव में घायल हो गए। डायल 100 के सिपाही पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास हुआ। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  गांव के रामलौट और राहुल चौहान के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते मारपीट दो पक्षों के बीच होने लगी। दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष चन्द्रकांत पांडेय ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास शुरू किया। इस बीच दोनों तरफ से छत से ईंट पत्थर पुलिस के ऊपर चलने लगे। हमले में थानाध्यक्ष चन्द्रकांत पांडेय के दाहिने हाथ में चोट लग गई। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से हालत को नियंत्रित किया।

यह भी पढ़ें | बस्ती: धोखाधड़ी मामले में दो कबूतरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंची डायल 112 के सिपाही पर एक पक्ष ने बोलेरो चढ़ाने का भी प्रयास किया। दुबौलिया पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। 

थानेदार का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं। कानून को हाथ में लेने वालों पर उचित कारवाई होगी।

यह भी पढ़ें | बस्ती: ग्रामीणों ने चोर को किया पुलिस के हवाले, पुलिस बनी निष्क्रिय










संबंधित समाचार