ऑडी की बिक्री 2023 में 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई
जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की 2023 में भारत में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई रही। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायपुर: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की 2023 में भारत में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 89 प्रतिशत बढ़कर 7,931 इकाई रही।
कंपनी ने 2022 में 4,187 इकाइयों की बिक्री की थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गत वर्ष 2023 में बिक्री में वृद्धि की मुख्य वजह क्यू 3 स्पोर्टबैक, क्यू 8 ई-ट्रॉन और क्यू 8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन को बाजार में पेश किया जाना, साथ ही ए 4, ए 6 तथा क्यू 5 की निरंतर मांग रही।
यह भी पढ़ें |
भारतीय ग्राहकों के लिए नयी ऑडी क्यू 3 की बुकिंग शुरू, जानिये ये खास बातें
इसके अलावा, क्यू7, क्यू8, ए8 एल, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस5 स्पोर्टबैक, आरएस क्यू8, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी जैसे टॉप-एंड मॉडल की मजबूत मांग बनी रही।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ 2023 हमारे लिए एक और सफल वर्ष रहा। हमारे विभिन्न खंड में मजबूत मांग बनी हुई है।’’
ढिल्लों ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि यह वृद्धि 2024 में भी जारी रहेगी।’’
यह भी पढ़ें |
BMW: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने 2023 में की रिकॉर्ड बिक्री, कितनी कार और मोटरसाइकिल बिकीं, पढ़ें पूरी खबर