Australia: पर्थ में सैलानी एवेन्यू पहुंचे एस. जयशंकर, भारतीय समुदाय के लोगों से जानिए क्या बोले

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार को यहां भारतीय मूल के सैनिक नैन सिंह सैलानी के नाम पर बने सैलानी एवेन्यू पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पर्थ में सैलानी एवेन्यू पहुंचे जयशंकर
पर्थ में सैलानी एवेन्यू पहुंचे जयशंकर


पर्थ: विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार को यहां भारतीय मूल के सैनिक नैन सिंह सैलानी के नाम पर बने सैलानी एवेन्यू पहुंचे। सैलानी ने ऑस्ट्रेलियाई इंपीरियल फोर्स की सेवा करते हुए प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।

यह भी पढ़ें: हिंद महासागर के देशों में समन्वय को लेकर एस. जयशंकर ने कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर 

जयशंकर दो दिवसीय हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पर्थ में सैलानी एवेन्यू का दौरा किया। इसका नाम ऑस्ट्रेलिया में सम्मानित भारतीय मूल के सैनिक नैन सिंह सैलानी के नाम पर रखा गया है। वहां हमारे कुछ पूर्व सैनिकों और भारतीय समुदाय के नेताओं से मिलकर खुशी हुई।’’

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्री जयशंकर ने की कोलंबिया के अपने समकक्ष से मुलाकात, इन विषयों पर की चर्चा

रिकॉर्ड बताते हैं कि 7 फरवरी, 1916 को पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई इंपीरियल फोर्स में शामिल होने से पहले सैलानी ने एक 'मजदूर' के रूप में काम किया था।

शिमला में जन्मे नैन सिंह 43 वर्ष के थे, जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया की 44वीं इन्फैंट्री बटालियन और न्यूजीलैंड आर्मी कोर (एंजैक) में एक सैनिक के रूप में नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ें: जयशंकर का राहुल गांधी पर हमला, चीनी राजदूत को लेकर कही ये बात 

वह 1916 में ऑस्ट्रेलियन इंम्पीरियल फोर्सेज में भर्ती हुए भारतीय समुदाय के 12 जाने-माने एंजाक्स में से एक थे और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बेल्जियम पर जर्मनी के आक्रामक अभियान में शहीद हुए दो व्यक्तियों में से एक थे। उन्हें बेल्जियम में उनके साथी ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के साथ दफनाया गया है, जो कार्रवाई में शहीद हो गए थे और उन्हें ब्रिटिश युद्ध पदक, विजय पदक और 1914/15 स्टार सहित तीन पदक प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें | एस जयशंकर ने की इस देश के विदेश मंत्री से खास मुलाकात, इन विषयों पर की चर्चा

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'वहां हमारे कुछ पूर्व सैनिकों और भारतीय समुदाय के नेताओं से मिलकर खुशी हुई।'

जयशंकर ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन के भारतीय मूल के तीन जनप्रतिनिधियों से पर्थ में मुलाकात की और प्रांत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'ऑस्ट्रेलिया के जनप्रतिनिधियों जनेटा मस्कारेन्हास, वरुण घोष और डॉ. जगदीश कृष्णन से मिलकर खुशी हुई। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को कैसे प्रगाढ़ किया जाए, इसके बारे में उनके विचार सुने।’’










संबंधित समाचार