ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री  टर्नबुल का  स्वागत
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टर्नबुल का स्वागत


नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टर्नबुल का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।


यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में हुआ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत


यह सितंबर 2015 में पदभार संभालने के बाद टर्नबुल का पहला द्विपक्षीय भारत दौरा है।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति भवन में हुआ बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत

 


इससे पहले उनके पूर्ववर्ती टोनी एबॉट सितंबर 2014 में भारत दौरे पर आए थे। इसके बाद उसी साल नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साइन हुए 6 एमओयू, आतंकवाद के मुद्दे पर भी ही हुई बातचीत



मोदी की टर्नबुल के साथ दिन में द्विपक्षीय शिखर वार्ता होने की उम्मीद है, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होना है। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार