Auto Mobile: बजाज ऑटो की ब्रिकी अगस्त में 15 प्रतिशत घटी, 3.4 लाख यूनिट की हुई सेल

डीएन ब्यूरो

बजाज ऑटो की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत घटकर 3,41,648 इकाई रह गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बजाज ऑटो
बजाज ऑटो


मुंबई: बजाज ऑटो की अगस्त में कुल बिक्री सालाना आधार पर 15 प्रतिशत घटकर 3,41,648 इकाई रह गयी।

कंपनी ने अगस्त 2022 में 4,01,595 इकाइयों की बिक्री की थी।

यह भी पढ़ें | वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड की बिक्री में उछाल, जानिये कितनी गाड़ियां बिकी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अगस्त 2022 में बेची गई 2,56,755 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 20 प्रतिशत गिरकर 2,05,100 इकाई रह गई।

अगस्त में कुल वाहन निर्यात सालाना आधार पर छह प्रतिशत गिरकर 1,36,548 इकाई रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,44,840 इकाई था। पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 2,85,031 इकाई रह गई, जो अगस्त 2022 में 3,55,625 इकाई थी।

यह भी पढ़ें | Automobile Industry: देश की इस वाहन निर्माता कंपनी की बिक्री में गिरावट, जानिये दिसंबर में कितनी गाड़ियां बिकी

हालांकि, अगस्त 2023 में दोपहिया वाहनों का निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 1,24,211 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1,21,787 इकाई था।










संबंधित समाचार