Automobile: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की फंडिंग को लेकर CII की बड़ी रिपोर्ट, जानिये इन अवसर और चुनौतियों के बारे में

डीएन ब्यूरो

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों लिए वित्तपोषण एक चुनौती बना हुआ है और इसलिए ऐसे विकल्प पेश करना जरूरी है जो लागत को समायोजित करने में मदद कर सकें तथा इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वाले वाहनों की लागत के बराबर ला सकें। सीआईआई ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों लिए वित्तपोषण एक चुनौती बना हुआ है और इसलिए ऐसे विकल्प पेश करना जरूरी है जो लागत को समायोजित करने में मदद कर सकें तथा इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वाले वाहनों की लागत के बराबर ला सकें। सीआईआई ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही।

ओएमआई के सहयोग से तैयार की गई यह रिपोर्ट ‘रोडमैप फॉर फ्यूचर मोबिलिटी 2030’ पर कई रिपोर्ट की श्रृंखला का एक हिस्सा है।

यह भी पढ़ें | क्या भारत में टेस्ला के लिए अपनी नीतिओं बदलाव करेगी सरकार?, जानिये केंद्र ने क्या कहा

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ इलेक्ट्रिक वाहन के लिए वाहन वित्तपोषण एक चुनौती बना हुआ है। इसलिए ऐसे विकल्प पेश करना जरूरी है जो लागत को समायोजित करने में मदद कर सकें और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को आंतरिक दहन इंजन मॉडल की लागत के बराबर ला सकें। ’’

रिपोर्ट में एक ‘स्क्रैप’ नीति की शुरुआत का भी आह्वान किया गया, जो समय सीमा समाप्त होने वाले वाहनों (ईएलवी) को हटाने की आवश्यकता पर आधारित है।

यह भी पढ़ें | Automobile: जानिये भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री से क्या फर्क पड़ता है?, पढ़ें पूरी रिपोर्ट










संबंधित समाचार