Automobile: Tesla का सीएफओ बना भारतीय मूल का व्यक्ति, जानिये कौन है वैभव तनेजा

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला का नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। कंपनी के पिछले वित्त प्रमुख जॅचरी किरखोर्न के पद छोड़ने के बाद यह घोषणा की गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला का नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। कंपनी के पिछले वित्त प्रमुख जॅचरी किरखोर्न के पद छोड़ने के बाद यह घोषणा की गई।

टेस्ला ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | क्या भारत में टेस्ला के लिए अपनी नीतिओं बदलाव करेगी सरकार?, जानिये केंद्र ने क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तनेजा (45) को शुक्रवार को अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार कंपनी का सीएफओ बनाया गया। वह कंपनी के मुख्य लेखा अधिकारी (सीएओ) की भूमिका भी निभाते रहेंगे।

एलन मस्क के नेतृत्व वाली कंपनी के साथ किरखोर्न के 13 साल के कार्यकाल को कंपनी ने ‘जबर्दस्त विस्तार और वृद्धि’’ का दौर बताया।

यह भी पढ़ें | Elon Musk: जानिये एलन मस्क ने कैसे क्रैक की Twitter की डील, फ्री स्पीच को लेकर कही ये बातें

तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट नियंत्रक के रूप में काम कर रहे हैं। वह इससे पहले प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में भी काम कर चुके हैं।










संबंधित समाचार