Automobile: इस विदेश दिग्गज कार कंपनी ने भारत में की बंपर कमाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
वाहन विनिर्माता निसान मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री अप्रैल में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,617 इकाई पर पहुंच गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाहन विनिर्माता निसान मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री अप्रैल में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,617 इकाई पर पहुंच गई।
कंपनी ने सोमवार को बयान में मासिक बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले साल समान माह में उसने 2,110 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बीते महीने 632 वाहनों का निर्यात भी किया।
यह भी पढ़ें |
बाजार में विदेशी सब्जियों की भरमार, किसान हो रहे मालामाल
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि मैग्नाइट मॉडल के दम पर कंपनी की बिक्री की रफ्तार पिछले महीने भी जारी रही। मैग्नाइट के लिए कंपनी को एक लाख से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं।
श्रीवास्तव ने कहा कि आगे चलकर भी निसान को ग्राहकों की सकारात्मक धारणा बने रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 300 अंक टूटा