Automobile: भारतीय मार्केट में इस लग्जरी कार कंपनी ने बनाई बढ़त, देखें पूरा कमाई का ग्राफ
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी की चालू साल की पहली छमाही में भारत में बिक्री 97 प्रतिशत बढ़कर 3,474 वाहन रही है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी की चालू साल की पहली छमाही में भारत में बिक्री 97 प्रतिशत बढ़कर 3,474 वाहन रही है।
ऑडी इंडिया ने बयान में यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
भारतीय ग्राहकों के लिए नयी ऑडी क्यू 3 की बुकिंग शुरू, जानिये ये खास बातें
बीते साल यानी 2022 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में कंपनी ने 1,765 वाहन बेचे थे।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, ‘‘आपूर्ति बाधाओं और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष की पहली छमाही में अच्छे प्रदर्शन ने दूसरी छमाही के सफल होने की आधारशिला रखी है।''
यह भी पढ़ें |
Automobile: दिग्गज का कंपनी ऑडी के ये मॉडल हुए महंगे, जानें कितनी बढ़ी किमते
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 मॉडल में मजबूत मांग रही है।’’
कंपनी ने कहा कि उसके पुरानी कारों या सेकंड हैंड कारों के कारोबार 'ऑडी अप्रूव्ड: प्लस’ ने 2023 की पहली छमाही में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज है और इसका देश में और विस्तार जारी रहेगा।