महराजगंज में मेधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत, कुष्ठ उन्मूलन पर हुई क्विज
जिला स्वास्थ्य समिति के डॉक्टरों ने कुष्ट रोग पर क्विज प्रतियोगिता कराई, बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना।
महराजगंज: महराजगंज के सरोजनी नगर में पब्लिक स्कूल के बच्चों को वार्षिकोत्सव पर अंकपत्र दिया गया। मेधावी बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य ने मेडल देकर पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर
गुरुवार को एनुअल रिपोर्टिंग-डे के अवसर पर बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य अलोक रंजन ने मेडल और अंकपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रधानाचार्य ने छात्रों को पढ़ाई के प्रति तत्पर और जागरूक होने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः चुनाव स्थगन के खिलाफ स्टूडेंट्स का अनशन जारी, डॉक्टरों ने जांची छात्रों की सेहत
इस दौरान बच्चों ने अपने-अपने विशिष्ट कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम देखने आए लोगों ने बच्चों की जमकर तारीफ की।
साथ ही कार्यक्रम के अंत में जिला स्वास्थ्य समिति के डॉक्टरों द्वारा कुष्ट रोग पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के समस्त अध्यापक और अभिवावक मौजूद रहे।