अयोध्या: सरयू नदी में डूबे एक ही परिवार के 15 लोग, 4 लोगों को किया गया रेस्क्यू, अन्य की तलाश जारी

डीएन ब्यूरो

सरयू नदी में स्नान करने आये आगरा के 15 लोगों का अयोध्या की गुप्तार घाट में डूबने का मामला सामने आया है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

डूबे लोगों का बचाने का कार्य जारी (फाइल फोटो)
डूबे लोगों का बचाने का कार्य जारी (फाइल फोटो)


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के गुप्तार घाट में एक ही परिवार के 15 लोगों के डूबने की घटना सामने आयी है। चार लोगों को सुरक्षित बचाये जाने की खबरें है। 11 लोगों की तलाश जारी हैं। ये सभी लोग आगरा के रहने वाले है और यहां सरयू नदी में स्नान करने आये थे।  गुप्तार घाट पर नहाते समय एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी लोग नदी में डूब  गये। पुलिस और गोताखोर द्वारा डूबे लोगों के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लापता लोगों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक स्नान के दौरान तेज धारा की वजह से पहले दो लोग बहे। इसके बाद एक दूसरे को बचाने के चक्कर में परिवार के 12 लोग नदी में बह गए। कुल डूबने वालों की संख्या 15 बातायी जा रही है, जिनमें से चार लोगों को बचा लिया गया है। 11 लोग अब भी लापता है। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: दाह संस्‍कार में शामिल होने गए दो युवक नदी में डूबे

बताया जाता है कि आगरा से चार परिवार के लोग दो गाड़ियों में यहां आए थे। परिवार आगरा के सिकंदराबाद से अयोध्या आया था। इन लोगों ने मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद घाट पर बैठे थे। बारिश के कारण फिसलन थी तभी एक-एक कर सभी बहते चले गए। 

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौक़े पर पहुंचकर लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू कराने के निर्देश दिये, लोगों की सकुशल तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में खौफनाक वारदात, रामनगरी अयोध्या में 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि 4 लोगों को बचाया जा चुका है, हालाँकि, 11 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।










संबंधित समाचार