Uttar Pradesh: यूपी में घना कोहरा बना कातिल, अयोध्या में ट्रक और बस की भीषण टक्कर
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में घना कोहरा बड़ी आफत का सबब बन गया है। कोहरे और धुंध के कारण जहां कई ट्रेनें लेट चल रही है वहीं यूपी के अयोध्या में इस कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा लोगों की परेशानी का बड़ा सबब बन गया है। धुंध और कोहरे के कारण जहां कई ट्रेनें लेट चल रही हैं वहीं यह सड़क हादसों का कारण भी बन गया है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में घने कोहरे के कारण एक बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह अंबेडकरनगर से यात्रियों को लेकर अयोध्या की ओर आ रही एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। रामनगरी में दर्शननगर के निकट मुख्य मार्ग पर सहिनवां के पास घने कोहरे के कारण एक इस बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बस यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस सवार 16 अन्य लोग भी घायल हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी के पीलीभीत में बस और ट्रक की टक्कर, एक की मौत, पांच लोग घायल
इस हादसे के हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने से साथ बचाव कार्य शुरू कर दिया। बाद में घायलों को इलाज के लिये दर्शन नगर मेडिकल कलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
इस दुर्घटना में अंबेडकर नगर जिले के आलापुर, दिलावरपुर निवासी बस सवार 28 वर्षीय हरिश्चंद्र की मौत हो गई। घायलों में 16 अन्य लोग भी शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर और प्राथिमक उपचार के उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा। ट्रक चालक का पता नहीं चल रहा है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से भिड़ी बस, ड्राइवर समेत दो लोगों की मोत, 24 घायल