अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, साधु-संतों ने बुलाई बैठक

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में हनुमानगढ़ी में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक अहम बैठक की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

संतों ने की बैठक
संतों ने की बैठक


अयोध्या: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के बाद से भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिये यहां दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या के कारण उनको सुविधाएं कम न हों, इसके लिये साधु-संतों द्वारा एक अहम बैठक बुलाई गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हनुमानगढ़ी में रामलला के दर्शन के लिए भीड़ बढ़ती जा रही है। भीषण गर्मी में भी लोग रामलला की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। 

ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साधु-संतों द्वारा श्रृंगार हॉट बैरियर से लेकर हनुमानगढ़ी प्रवेश द्वार तक टेंट लगाने, कारपेट बिछाने, शीतल पेयजल सुविधा की मांग की गई है। 

यह भी पढ़ें | Ram Navami 2024: अयोध्या में रामनवमी पर हुआ रामलला का सूर्याभिषेक, भाव विभोर हुए भक्त

शुक्रवार को सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकट मोचन सेना अध्यक्ष महंत संजयदास महाराज, नगर निगम महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी औऱ पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की है।

महंत संजय दास महाराज ने बताया कि हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने लगी राम भक्तों की बड़ी संख्या मे लम्बी कतार लगी रहती है। यहां पर श्रद्धालु गर्मी से परेशान दिखते हैं। 

यह भी पढ़ें | अयोध्या पहुंचे अरुणाचल CM, मंत्रियों संग किये रामलला के दर्शन

महंत संजय दास महाराज ने श्रद्धालुओं की हर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सुविधा नही होंगी तो फिर संतों की बड़ी बैठक बुलाई जाएगी। इस विषय पर डीएम और कमिश्नर से भी वार्ता की गई है। 










संबंधित समाचार