अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर आज से सुप्रीम कोर्ट में सुनावाई
अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की स्पेशल बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी।
नई दिल्ली: अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की स्पेशल बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी।
यह भी पढ़ें |
Morbi Bridge Collapse: मोरबी ब्रिज हादसा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 14 नवंबर को होगी सुनवाई
बता दें कि इससे पहले पिछले साल 3 दिसंबर को जजों की स्पेशल बेंच ने इस मामले की सुनवाई की थी। कोर्ट ने सुनावाई के बाद इस मामले की तारीख को 8 फरवरी तक के लिए टाल दिया था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच इस मामले पर आज दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी। इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायामूर्ति अशोक भूषण व न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर की पीठ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या विवाद: नियमित सुनवाई पर लगा ब्रेक, अगली सुनवाई अब 8 फरवरी को
इस फैसले पर आज देश भर की निगाहे टिकी हुई है कि इस मामले मे ंकोर्ट क्या फैसला करती है। इस मामले से जुड़े 9,000 पन्नों के दस्तावेज और 90,000 पन्नों में दर्ज गवाहियां पाली, फारसी, संस्कृत, अरबी सहित विभिन्न भाषाओं में हैं, जिसपर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोर्ट से इन दस्तावेजों को अनुवाद कराने की मांग की थी।