UP News: अयोध्या के त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, देखिए अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में भीषण आग लग गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

रामपथ पर त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग
रामपथ पर त्रिवेणी सदन में लगी भीषण आग


अयोध्या: रामपथ पर स्थित त्रिवेणी सदन में कुछ देर पहले ही भीषण आग लग गई। कोतवाली नगर के अमानीगंज क्षेत्र में स्थित इस भवन में डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग की लपटें तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। 

यह भी पढ़ें | UP News: सीओ ऑफिस में रिश्वतखोरी, पेशकार और चौकीदार रंगे हाथों गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  कोतवाली नगर के अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन में आज मंगलवार को कुछ समय पहले ही डोरमेट्री दुकान और मल्टीलेवल पार्किंग में आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत हैं। आग के बढ़ने का मुख्य कारण वहां चल रही पछुवा हवा बताई जा रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि एसी के वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। 

यह भी पढ़ें | UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी से बदला मौसम का मिजाज; जानें IMD का पूर्वानुमान

विकास प्राधिकरण के सचिव सतेंद्र सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि त्रिवेणी सदन की बिल्डिंग सभी आवश्यक बायलाज के अनुसार बनाई गई थी और सभी संबंधित विभागों से एनओसी ली गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि अग्निशमन विभाग से भी आवश्यक एनओसी प्राप्त की गई थी। इस मामले में सुखसागर संस्था को संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी, और यदि जांच में उनकी लापरवाही पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार