अयोध्या में भारी सुरक्षा के बीच..धर्म सभा स्थल के पास हथियार लहराते दिखे कुछ युवा
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर जुटे विहिप और शिवसेना के कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। यहां धर्म सभा स्थल के पास कुछ लोग हथियारों के साथ भी पहुंचे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट में पढ़ें क्या है मामला
अयोध्याः राम मंदिर निर्माण की मांग को लेक अयोध्या में भारी तादाद में देशभर से हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना के सदस्य यहां मोटरसाइकिल, गाड़ियों और ट्रेनों में बैठकर भारी संख्या में पहुंचे है। यहां विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद से ठीक पहले कुछ युवा हाथों में हथियार लेकर पहुंचे हैं। इससे यहां मौजूद भारी सुरक्षा बल ने इनसे ये हथियार छिनकर अपने पास जब्त कर लिये हैं।
यह भी पढ़ेंः अब सरयू तट पर दुनिया देखेगी भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा.. 221 मीटर होगी ऊंचाई
साथ ही इन कार्यकर्ताओं से भी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर धर्म संसद में इन हथियारों को ये किसलिये यहां पर लाये हैं। इन युवाओं के पास छड़, रॉड, कटार और तलवारें देखी गई हैं। पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों ने ऐसे युवाओं से हथियारों को तुरंत जब्त कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
विहिप की धर्म संसद में आज राम मंदिर को लेकर होगा ये बड़ा ऐलान..
We’ve made all the arrangements for the programme (VHP’s dharma sansad). We’ve allotted spaces for parking, bypass is running smoothly & we’ll ensure it stays like that. ‘Darshan’ will be from the usual routes. We’ll do everything in an organized way: DIG Ayodhya, Omkar Singh pic.twitter.com/igqgu5WgCR
— ANI UP (@ANINewsUP) November 25, 2018
यह भी पढ़ेंः अयोध्या को लेकर शिवसेना और भाजपा में घमासान.. मची श्रेय लेने की होड़
यह भी पढ़ें |
अयोध्या विवाद पर एक नजर.. इन 5 मुद्दों से आया राम मंदिर निर्माण को लेकर उबाल
धर्म संसद में इस भारी सुरक्षा के बीच हुई इस तरह की चूक से वहां मौजूद सुरक्षाबल और पुलिस प्रशसान के पास इसको लेकर फिलहाल कोई जवाब नहीं है। ये युवा जिस तरह से हाथों में रॉड और तलवारों को लहरा रहे थे उससे धर्म संसद के आयोजन का मकसद कुछ और ही नजर आ रहा था। फिलहाल पुलिस बल ने इनसे हथियार छीन लिये हैं और ड्रोन से और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षाबल और पुलिसबल उपद्रवियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं।
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर मचे घमासान के बीच डाइनामाइट न्यूज़ आप तक पहुंचा रहा है हर एक अपडेट सबसे पहले.. क्लिक करें ये लिंक https://hindi.dynamitenews.com/tag/DynamiteAyodhyaUpdate और जानें लेटेस्ट खबरें