Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला हुए विराजमान, यहां देखें प्रभु राम की मनमोहक छवि
अयोध्या में गुरूवार को भगवान राम के विग्रह को गर्भगृह में विधि-विधान के साथ स्थापित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: भगवान राम गुरूवार को गर्भगृह में विधि विधान के साथ विराजमान हो गये हैं। अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) प्रभु राम के विग्रह को शास्त्रोक्त पूजन विधि और मंत्रोच्चार को साथ गर्भगृह में विधिवित स्थापित कर दिया गया।
इस पावन अवसर पर मूर्तिकार योगीराज और कई संत भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दंपति गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानिये पूरा मामला
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मामला, जानिये क्या है केस
यह भी पढ़ें |
Diwali in UP: रामनगरी अयोध्या में दिवाली की धूम, सड़कों पर निकली भगवान राम की झांकियां
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रामलला की मूर्ति को गर्भ गृह में विधिवित आसन पर स्थापित करने में कुल चार घंटे से ज्यादा का वक्त लगा।
गर्भ गृह में रामलला के विग्रह की स्थापना के बाद अब 22 जनवरी को यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा, जिसके लिए रामनगरी अयोध्या के साथ ही देश भर में व्यापक तैयारियां चल रही हैं और राम भक्तों में खासा हर्ष है।