Ayodhya Murder: अयोध्या में पांच लोगों की हत्या में तीन गिरफ्तार, फरार मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मौके पर घटना की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर घटना की जांच में जुटी पुलिस


अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के इनायतनगर थानाक्षेत्र के ग्राम बरिया निसारू मजरा खानपुर  में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतकों के रिश्तेदार पवन अभी भी फरार है, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बताया जा रहा है कि फरार पवन ने ही अपने मामा-मामी और उनके तीन बच्चों को मौत के घाट उतारने की साजिश रची और इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

शैलेश पांडे, एसएसपी, अयोध्या

अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमीन-जायदाद के लालच में आकर आरोपी ने बड़ी साजिश रचकर अपने ही रिश्तों का खून कर दिया। मुख्य आरोपित पवन ने अपने घरवालों के साथ मिलकर सिर्फ दो बीघा जमीन के बैनामे को लेकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित पवन के माता-पिता और पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि दो बीघा जमीन के मुफ्त बैनामे को लेकर मुख्य आरोपी पवन राकेश पर लगातार दबाव बना रहा था। 

तीन बच्चों के साथ मामा व मामी की हत्या के बाद मुख्या आरोपी पवन फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फरार मुख्य आरोपित पवन की तलाश में पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है। पुलिस को पवन के दिल्ली में छुपे होने की आशंका है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शातिर पति ने इस तरह की थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने हत्यारे को भेजा जेल, जानिये पूरा मामला

अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हत्या के पीछे ननिहाल की जमीन का विवाद सामने आया है। हत्या के मामले में मृतक के जीजा रामराज, उनकी बहन शेषमता, भांजे पवन और पवन की पत्नी ममता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। भांजा पवन अभी फरार है, जबकि अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मृतक के परिवार के साथ घर के बगल दूसरे मकान में रहते थे। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में डबल मर्डर से सनसनी, मां-बेटे ने दो सगे भाइयों की गला काटकर की निर्मम हत्या

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि संपत्ति के विवाद को लेकर फरार चल रहे मुख्य आरोपी पवन ने अपने मामा राकेश कहार, मामी ज्योति और उनके तीन बच्चों जिनकी उम्र 4, 6 व 8 वर्ष है, को बीती आधी रात 12:30 बजे के करीब धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। 35 वर्षीय राकेश कंहार तथा उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे। नवासे की जमीन को लेकर मामा- भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था।

जिलाधिकारी अनुज झा ने भी इससे पहले घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एडीजी एसएन साबत ने इससे पहले तड़के घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही हत्याभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये। आईजी संजीव गुप्त ने भी देर रात घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार