आयुष्मान खुराना यूनिसेफ-इंडिया के राष्ट्रीय राजदूत बने

डीएन ब्यूरो

यूनिसेफ-इंडिया ने शनिवार को हिंदी फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना


नयी दिल्ली: यूनिसेफ-इंडिया ने शनिवार को हिंदी फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना को अपना राष्ट्रीय राजदूत नियुक्त किया।

बॉलीवुड के 38 वर्षीय अभिनेता इसके पहले यूनिसेफ-इंडिया के लिए ‘सेलेब्रिटी एडवोकेट’ के रूप में काम कर चुके हैं। राष्ट्रीय राजदूत के रूप में खुरान यूनिसेफ को हर बच्चे के अधिकारों को सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभिनेता ने कहा कि उन्हें यूनिसेफ इंडिया के राष्ट्रीय राजदूत के रूप में बच्चों के अधिकारों के लिए वकालत को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया है।

खुराना ने कहा, ‘‘भारत में बच्चे और किशोर जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं उनको लेकर मैं उत्सुक हूं। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेट के रूप में मैं बच्चों से मिला और इंटरनेट सुरक्षा, साइबर-धमकी, मानसिक स्वास्थ्य और लैंगिक समानता पर बोला।’’

यह भी पढ़ें | राजधानी दिल्ली के इन खास क्षेत्रों में चला तिक्रमण विरोधी अभियान, जानिये कुछ बड़े अपडेट

उन्होंने कहा कि यूनिसेफ के साथ अपनी नई भूमिका में वह बाल अधिकारों के लिए मजबूती के साथ अवाज उठाते रहेंगे।

 










संबंधित समाचार