Azab Gazab: बिहार में इस जगह पढ़ रहा है इमरान हाशमी और सनी लियोनी का बेटा, जानिए क्या है ये हैरान करने वाला मामला
बिहार की एक जगह में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और एक्ट्रेस सनी लियोनी के बेटे के पढ़ने की खबर इस समय तेजी से वायरल हो रही है। जानें क्या है इसका सच और पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
![इमरान हाशमी और सनी लियोनी (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2020/12/10/azab-gazab-son-of-emraan-hashmi-and-sunny-leone-is-studying-in-this-place-in-bihar-know-what-is-this-surprising-case/5fd1f2e50cf3b.jpeg)
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले को सुन हर कोई हैरान है। असल में यहां पर एक छात्र ने अपने माता-पिता का नाम इमरान हाशमी और सनी लियोनी बताया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Bihar: बिहार में हैवानियत भरी घटना, नाबालिग को पहले बनाया हवस का शिकार, फिर जला दिया जिंदा
असल में मुजफ्फरपुर के बाबा साहेबभीम राव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट-2 के एक छात्र ने परीक्षा के लिए भरे जा रहे फॉर्म में अपने पिता के नाम वाले कॉलम में एक्टर इमरान हाशमी का नाम लिखा और माता के नाम वाले कॉलम में सनी लियोनी लिखा दिया। साथ हीं छात्र ने अपने पता के जगह पर चतुर्भुज लिख दिया। जो शहर का रेडलाइट एरिया है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: सीट बेल्ट ना लगाने पर ऑटो चालक का कटा चालान, ड्राइवर हुआ हैरान, जानें क्या है मामला
![](/images/2020/12/10/azab-gazab-son-of-emraan-hashmi-and-sunny-leone-is-studying-in-this-place-in-bihar-know-what-is-this-surprising-case/BBMg87lz6M8r9YSGOM4SaDLwl0IYpZ2DbcsX6Nbj.jpeg)
छात्र का ये फॉर्म काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मामल के बारे में पचा तलने के बाद यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने कही कि- अक्सर छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरने में ऐसी शरारत करते रहते हैं। छात्र की इस करतूत का सत्यापन किया जाएगा, जांच के बाद सही साबित होने पर फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।