आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन, मनाई गई सम्राट अशोक की जयन्ती
महराजगंज जनपद में सम्राट अशोक की जयन्ती पर आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: सामाजिक न्याय और समानता की विचारधारा को जिले में जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ए.पी.जे. अब्दुल कलाम नगर स्थित आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर सम्राट अशोक की जयंती भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसमें सामाजिक समरसता और बौद्ध मूल्यों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन
यह भी पढ़ें |
महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश आजाद ने की, जबकि मंच का प्रभावी संचालन अमन राव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री अवनीश निगम मौजूद रहे और उन्होंने पार्टी की विचारधारा और आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी रवि प्रताप ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
पार्टी सदस्यता अभियान और नियुक्तियां
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज में देर रात 2 बाइकों में हुई भिड़ंत, एक की हालत गंभीर
कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संगठन का विस्तार करते हुए सोनू गौतम को जिला प्रभारी तथा सुमित पासवान को आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। पार्टी नेताओं ने कहा कि इसका उद्देश्य गांव-गांव में संगठन को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें अंकित सिंह, एडवोकेट प्रदीप पासवान, एडवोकेट अजय कुमार, अजीत राव, मंजेश, वैजनाथ गौतम, अखिलेश कुमार (प्रधान), गिरधारी लाल (मिशन सिंगर), अमर अंजान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में सामाजिक न्याय एवं दलित उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम को आजाद समाज पार्टी के विस्तार एवं जनसंपर्क अभियान में एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के रूप में देखा जा रहा है, जिससे जिले में पार्टी की सक्रियता एवं जनाधार मजबूत होने की उम्मीद है।