आजमगढ़: पीएम मोदी के दौरे के बाद जिला अस्पताल में खुला जन औषधी केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आजमगढ़ दौरे से यहां की जनता की केंद्रीय विश्वविद्यालय की पुरानी मांग भले ही पूरी न हुई हो, लेकिन जिला अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र खुलने से जरूरतमंदों को सस्ती दवाईयां मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पूरी खबर..
आजमगढ़: पीएम मोदी की यात्रा के अगले दिन ही स्थानीय जनता के लिये जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र कुमार ने फीता काटकर इस केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र पर मरीजों को सभी दवाईयां बाजार मूल्य से कई कम कीमतों पर उपलब्ध हो सकेंगी। डॉक्टरों को भी इस संबंध में कई सख्त निर्देश सरकार द्वारा दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: कंगना के बयान पर भड़का मंडल किसान कांग्रेस, किया प्रदर्शन
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सीएमओ रविंद्र कुमार ने कहा कि इस केंद्र के खुलने से केवल बेहतर इलाज मिलने के अलावा यहां जनता को काफी कम कीमतों पर दवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि जो दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होगी, वह दवा डॉक्टर इस केंद्र से मरीज को खरीदने के लिए सलाह देंगे। जन औषधि केंद्र के संचालकों को प्राथमिकता के आधार मरीजों को सस्ते दर पर दवाएं देना होगी।
सीएमओ का कहना है कि यह इसके लिये सरकार ने कई तरह की बेहतर नीतियां बनाई है। जन औषधि केंद्र के खुलने के बाद मरीजों को दवाईयों और अन्य मेडिकल संबंधी जरूरत की चीजों के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। डॉक्टरों को भी ये दवाईयां लिखने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में जन औषधि केंद्र के फार्मासिस्ट विपिन कुमार गुप्ता ने बताया कि यहां उपलब्ध होने वाली दवाईया बाजार दर से 70 से 80 फीसदी सस्ती होंगी। केंद्र में मौजूदा समय में लगभग 500 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं, जो भविष्य में बढ़ सकती है। इसके अलावा ऑपरेशन व अन्य मेडिकल संबंधी जरूरत की चीजें भी यहां उपलब्ध हैं, जो काफी सस्ती है। इससे निश्चित रूप से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।