आजमगढ़ः पालिकाध्यक्ष की अगुवाई में महापुरूषों के प्रतिमा की हुई साफ-सफाई

डीएन संवाददाता

महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई की शुरूआत अग्रसेन चौराहा स्थित महाराजा अग्रसेन के प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ हुई। इसके बाद गांधी तिराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा की साफ-सफाई की गयी।

आजमगढ़ में चलाया गया साफ-सफाई अभियान
आजमगढ़ में चलाया गया साफ-सफाई अभियान


आजमगढ़ः नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव की अगुवाई में महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई महाराजा अग्रसेन के प्रतिमा की साफ-सफाई के साथ हुई। इसके बाद गांधी तिराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा की साफ-सफाई की गयी। 

यह भी पढ़े- आजमगढ़ः शहर की सफाई के लिए पालिकाध्यक्ष ने उठाया बड़ा कदम

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

साफ-सफाई की कड़ी में पालिका कर्मियों ने रैदोपुर चौराहा स्थित मां भारती के क्रांतिकारी तीनों अमर सपूतों के प्रतिमा की सफाई की। यहां के बाद यह पालिका कर्मी जिला पंचायत तिराहे पर पहुचे और वहां पर स्थित राहुल सांकृत्यायन के प्रतिमा की साफ-सफाई की गई।  

यह भी पढ़े- लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन को नगर निगम लगा रहा पलीता, चारों तरफ बिखरी पड़ी गंदगी

यह भी पढ़ें | लखनऊ: रोजगार सेवकों ने झाडू लगाकर किया प्रदर्शन

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शीला श्रीवास्तव ने कहा कि महापुरूर्षो के प्रतिमाओं एवं प्रतिमा स्थल पर बने पार्को की साफ-सफाई का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई नहीं हो पायी है। उसे आगे किया जायेगा। 










संबंधित समाचार