आजमगढ़: सरेआम व्यापारी की गोली मारकर हत्या, गुस्साये लोगों ने लगाया जाम, शहर में भारी तनाव
अहरौला के थाने से महज 500 मीटर दूरी पर कुछ बदमाशों ने एक व्यवसाई की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भारी दहशत और तनाव है। गुस्साये व्यापारियों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। पूरे शहर में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश है। पूरी खबर..
आजमगढ़: थाना अहरौला से महज 500 मीटर की दूरी पर एक गोली व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी। खुलेआम हुए इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में भारी दहशत मची हुई है। इस हत्याकांड से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। गुस्साये लोगों ने व्यापारी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। इस घटना के बाद से पूरे शहर में भारी तनाव है।
यह भी पढ़ें: गायब आशा वर्कर का शव बरामद, बलात्कार के बाद हत्या की आशंका, महिलाओं में भारी आक्रोश
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: आजमगढ़ में दो युवकों की चाकू मारकर नृशंस हत्या, तीसरा गंभीर रूप से जख्मी
यह भी पढ़ें: आजमगढ़; जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक की मौत, क्षेत्र में दहशत
यह घटना शनिवार सुबह अहरौला के थाने से 500 मीटर दूरी पर उत्तर नहर बाईपास चौराहे के पास सुबह 8:30 बजे हुई। तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मिष्ठान व्यवसाई जितेंद्र उर्फ नाटे हलवाई पुत्र मोहन हलवाई (35) को सरेआम गोली मार दी। गोली मारने से पहले बाइक सवार तीनों बदमाशों ने दुकान पर चाय भी पी और इसके बाद दुकान के अंद ही व्यापारी को गोली मारकर फरार हो गये।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: छात्रा से छेड़खानी की खबर क्या चली.. स्कूल के गुंडे प्रबंधक ने पत्रकार को कहा- करा दूंगा तुम्हारी हत्या
यह भी पढ़ें: आज़मगढ़: ट्रक की टक्कर से घायल दूसरे युवक ने भी अस्पताल में तोड़ा दम, क्षेत्र में कोहराम
फरार होते वक्त बदमाशों ने बैंक के पास एक फायरिंग की, जिससे लोग दहशत में आ गये। बाइक सवार बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए शहर के बीचों बीच से फरार हो गये।
बदमाशों की गोली से घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। व्यापारी की हत्या से व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साये व्यापारियों ने अहरौला मतलूबपुर पकड़ी कस्बा पूरी तरह बंद कर दिया। आक्रोशित व्यापारी मृतक व्यवसाई की लाश नाहर बाईपास चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है।