आजमगढ़: दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष, सरेआम मारपीट का वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: नौतनवा में जमीनी रंजिश को लेकर महिला के साथ जमकर मारपीट, एक्शन में जुटी पुलिस 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामले का विडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें | Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग

मामला आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बभनगांवा का है। 

राम मिलन यादव ने आरोप लगाया कि वह अपने पुराने घर पर ही समझौते के मुताबिक घर बना रहे थे कि विरोधी पक्ष जबरदस्ती उनके पिलरों को उखड़ने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विरोधी ईंट-पत्थर फेंककर मारपीट करने लगे जिससे चंद्रकला को काफी चोट आई हैं। 

यह भी पढ़ें: श्यामदेउरवा में जमीनी विवाद को लेकर चटकी लाठियां, आधा दर्जन लोग घायल 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल, कई के खिलाफ मामला दर्ज

मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने राम मिलन यादव की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दो परिवारों के बीच जमीन का विवाद था, जिसको लेकर मारपीट हुई है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
 










संबंधित समाचार