आजमगढ़: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तरवा विकासखंड क्षेत्र के नदवा ग्राम सभा में आयोजित एक कार्यक्रम में गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। पूरी खबर..
आजमगढ़: तरवा विकासखंड क्षेत्र के नदवा ग्राम सभा में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम प्रधान के सहयोग से 23 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला संयोजक समाज कल्याण प्रकोष्ठ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को निशुल्क गैस वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। इससे महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाने से निजात मिलेगी जिससे वे बीमारियों से भी दूर रहेंगी।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग, घर में भीषण विस्फोट
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान किसुनौता देवी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा जो भी योजना गांव में आएगी, पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी। इससे पहले इसी गांव में 29 परिवार को गैस वितरण किया गया था।
इस अवसर पर रणंजय सिंह, रितेश सिंह, हरिनारायण सिंह, मुंशी, कमला गिरी, प्रशांत जितेंद्र गिरी, सोनू राहुल गिरी, सुनील सिंह आमला, सुमित्रा साधना, श्याम दुलारी, अनीता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लवकुश सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग