आजमगढ़: हाईटेंशन तार गिरने से महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
आजमगढ़ के रानी सराय थाना क्षेत्र में बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है। यह हाईटेंशन तार पहले भी तीन बार गिर चुका है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन की कुंभकरणी नींद नहीं टूटी।
आजमगढ़: रानी सराय थाना क्षेत्र में बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। इस घटना से लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है। यह हाईटेंशन तार पहले भी तीन बार गिर चुका है लेकिन प्रशासन की कुंभकरणी नींद फिर भी नहीं टूटी।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: गैस सिलेंडर में आग लगने से दो मासूमों समेत छह लोगों की मौत, कई झुलसे
जानकारी के मुताबिक आराजी बाग बेलैसा की रहने वाली संगीता सिंह शौच के लिए खेतों में जा रही थी, उसी दौरान वहां खेतों के उपर से गुजरने वाली 11000 वोल्ट की हाईटेंशन तार टूटकर संगीता देवी के ऊपर गिर गई और वह इसकी चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल
मृतक महिला यहां अपने पति मनोज सिंह के साथ किराये के घर में रहती थी।