आजमगढ़: दक्षिण मुखी काली माता मंदिर का भव्य श्रृंगार, भक्तों की उमड़ी भीड़

डीएन संवाददाता

जो भी भक्त दक्षिण मुखी काली माता मंदिर में अरदास लगाते हैं, उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। कहा जाता है कि पूरे देश में दो ही दक्षिण मुखी माता के मंदिर है, जिसमें से एक आजमगढ़ में और दूसरा कोलकाता में है।

दक्षिण मुखी काली माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता
दक्षिण मुखी काली माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता


आजमगढ़: यहां स्थित पौराणिक दक्षिण मुखी काली माता मंदिर में आज भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया। माता के मनमोहक श्रृंगार ने सभी भक्तों के मन को मोह लिया। इस मौके पर यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता के भव्य और मनमोहक श्रंगार के उपरांत भक्तों में प्रसाद का भी वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें | नागपंचमी पर विशेष: इस मंदिर में होता है नागों का श्रंगार और पूजन

दक्षिण मुखी काली माता के मंदिर के पुजारी शरद चन्द्र तिवारी ने बताया कि हर साल माता का भव्य श्रृंगार का आयोजन किया जाता है। 

मंदिर की पौराणिकता के विषय में पुजारी के मुताबिक पूरे देश में दो ही दक्षिण मुखी माता के मंदिर है, जिसमें से एक आजमगढ़ में और दूसरा कोलकाता में है। बताते हैं कि यहां जो भी भक्त अरदास लगाते हैं, उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का आने का सिलसिला जारी रहा। 
 

यह भी पढ़ें | Mahashivratri 2024: देशभर में शिवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ रही भोलेनाथ के भक्तों की भीड़










संबंधित समाचार