पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा: अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
आज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया, जिसमें अवैध शराब की भारी खेप थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा। यह ट्रक हरियाणा से बिहार जा रहा था और इसमें अवैध शराब की बड़ी खेप थी, जिसे तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
मिट्टी की बोरियों के बीच छिपाई गई थी शराब
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला है कि शराब की बोतलों को छिपाने के लिए ट्रक के ऊपर और साइड में मिट्टी से भरी बोरियां रखी गई थीं, जबकि बीच में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियां भरी हुई थीं। तस्करी में जांच से बचने के लिए यह तरीका अपनाया जाता था।
हादसे में बिखरी शराब, बड़े नेटवर्क का खुलासा
यह भी पढ़ें |
UP Crime : रायबरेली में अचानक हड़कंप! तालाब में तैरता मिला शव; जानें पूरा मामला
हादसे के बाद ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शराब की बोतलें खाई में इधर-उधर बिखर गईं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह ट्रक हरियाणा से शराब की तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के कारण वहां अवैध शराब की भारी मांग है, जिसके कारण इस तरह की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
पुलिस और आबकारी विभाग जांच में जुटा
हादसे के बाद ट्रक चालक की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रक के कागजात और शराब की आपूर्ति से जुड़े पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है।
तस्करी के संगठित नेटवर्क के संकेत
यह भी पढ़ें |
UP के लालगंज में भीषण सड़क हादसे का कहर, गांव में पसरा मातम
इस हादसे ने एक बार फिर बिहार में अवैध शराब तस्करी के संगठित नेटवर्क को उजागर कर दिया है। प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा है और जांच में तेजी लाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की जानकारी जनता के सामने रखी जाएगी।
सख्त कार्रवाई की तैयारी
जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि ट्रक में कितनी मात्रा में शराब थी और यह किस नेटवर्क का हिस्सा था। प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और अवैध शराब तस्करी के रैकेट को खत्म किया जा सके।