आजमगढ़: शराब की दुकानें न हटाने पर जनता ने दी आंदोलन की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

शराब की तीन दुकानों को हटाने की मांग को लेकर ने जनता ने धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन की चतावनी दी है। पूरी खबर..

शराब का ठेका (फाइल फोटो)
शराब का ठेका (फाइल फोटो)


आजमगढ़: मेहनाजपुर मार्केट में स्थित त्रिमुहानी व मंदिर के पास स्थित शराब की तीन दुकानों को हटाने की मांग को लेकर कस्बे वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई। जनता का कहना है कि यदि यहां से शराब की दुकानें नहीं हटाई गयी तो वे धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन कर दुकानों के हटवायेंगे।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में स्वच्छता अभियान: जिलाधिकारी ने लगाई झाड़ू, दिया गुलाब की फूल

सर्वदलीय संघर्ष समिति एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का आरोप है कि कस्बे के त्रिमुहानी बाजार व मंदिर के पास देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर की तीन दुकान स्थापित की गई है। आए दिन शराब पीकर शराबी बाजार में उत्पात मचाते हैं और लोगों के साथ मारपीट व झगड़ा करते रहते हैं। इसके कारण कस्बे वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: तमसा नदी को मिलेगा पुनर्जीवन, जिलाधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने उठाया बीड़ा

समिति ने कहा कि शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर 26 अप्रैल तक शराब की दुकाने नहीं हटाई जाती हैं तो एक मई से प्रतिदिन शराब दुकान के सामने क्रमिक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 










संबंधित समाचार