अखिलेश यादव यूपी चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन पहुंचे आजमगढ़, कहा- सपा के लिए धुआंधार वोटिंग भाजपा के लोग होंगे धुआं-धुआं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज प्रचार का आखिरी दिन है। प्रचार के अंतिम दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ पहुंचे और भाजपा पर हमले के साथ ही आजमगढ़ की जनता से जिले की दसों सीटें जिताने की अपील की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव
आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव


आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये सातवें व अंतिम चरण के लिये सात मार्च को वोटिंग होनी है। अंतिम चरण के लिये प्रचार अभियान आज खत्म होने वाला है। इसके साथ ही चुनाव के लिये सभी तरह के प्रचार खत्म हो जायेगा। आज प्रचार का आखिरी दिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ पहुंचे और वहां की जनता से दसों सीटों पर सपा को जिताने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने सत्ताधारी भाजपा पर कई निशाने साधते हुए कहा कि यूपी की जनता ने छह चरणों के चुनाव में गर्मी निकालने वालों की गर्मी निकाल दी है। सातवें चरण में जनता इन्हें सात समुंदर पार भेजने वाली है, जहां उनके दोस्त गये हैं। 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में जनसभा औऱ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार लोग बदलाव चाहते हैं। आजमगढ़ में भी सपा के पक्ष में इतना धुआंधार वोट पड़ने जा रहा है कि भाजपा के लोग धुआं-धुआं हो जाएंगे। उन्होंने आजमगढ़ की जनता से जिले की सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का जिताने की अपील की। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ में अखिलेश यादव बोले- यूपी चुनाव पर बहस न हो, इसलिये कश्मीर फाइल्स लाई गई, फिल्म का मुनाफा कश्मीरी विस्थापितों पर हो खर्च

अखिलेश ने कहा कि 5 साल तक बीजेपी सरकार में युवाओं को रोजगार के लिये इंतजार करना पड़ा। युवाओं को कोई नौकरी और रोजगार नहीं मिला। सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेंच दिया है। भाजपा के नेता का लैपटॉप वाला वीडियो देख कर लोग लोटपोट हो रहे हैं।

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता 12वीं पास के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देने जा रहे हैं। शुक्र है इन्होंने ऐसा नहीं कहा कि इंटर के बाद 10 वीं पास करने वालों को लैपटॉप देंगे।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election : आजमगढ़ में अखिलेश यादव बोले- करोड़ों रुपया चंदा लेने वालों की पोल खुल गई

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 69000 शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले को ठीक कर अभ्यर्थियों को चयनित किया जाएगा। 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपी की जनता ने छह चरणों के चुनाव में गर्मी निकालने वालों की गर्मी निकाल दी है। अब सातवें चरण में जनता इनको सात समुदंर पार भेज देगी। जहां इनके मित्र गए हैं।










संबंधित समाचार