आजमगढ़: स्कूल पहुंचे छात्र, घर पर अवकाश मनाते रहे शिक्षक
आजमगढ़ पठकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आजमगढ़: गांव पठकौली के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। छात्र स्कूल में शिक्षकों का इंतजार करते रहे और शिक्षक घर पर आराम फरमाते रहे।
यह भी पढ़ें: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर टैक्स बार एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ कांड में नया मोड़, स्कूल में छात्रा की खुदकुशी को लेकर शिक्षकों की गिरफ्तारी पर जानिये ये अपडेट
जानकारी के मुताबिक पठकौली के प्राथमिक विद्यालय में अवकाश की किसी भी तरह की सूचना छात्रों को नहीं दी गई। स्कूल में सूचना पट पर भी अवकाश की जानकारी नहीं थी। छात्र स्कूल पहुंचे और अध्यापकों का इंतजार करते रहे।
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: मंत्री के काफिले की गाड़ी से टक्कर, युवक की मौत
यह भी पढ़ें |
गुजरात सरकार का चौकाने वाला खुलासा, जानिए पूरी खबर
घंटो इंतजार करने के बाद जब स्कूल में कोई शिक्षक नहीं पहुंचा तो छात्र वापस लौट आये। आध्यापकों द्वारा छात्र को अवकास की सूचना न दिये जाने से ग्रामीणों और अभिभावकों में खासा रोष है। उनका कहना है कि अध्यापकों की यह लापरवाही छात्रों के जीवन संग खिलावाड़ करने जैसा है।