आजमगढ़: राइट्स लिमिटेड की टीम ने किया रनवे का निरीक्षण
जिले में मंदुरी हवाई पट्टी पर चल रहे काम का राइट्स लिमिटेड ने किया निरीक्षण। पढ़िये पूरी खबर..
आजमगढ़: योगी सरकार की पहल पर मंदुरी हवाई पट्टी पर कम से कम 20 सीटर विमान के उड़ान को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को राइट्स लिमिटेड की टीम ने पीसीएन एवैल्यूवेशन यानी रनवे के सतह की भार क्षमता का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़के सपा नेता, की गिरफ्तारी की मांग
इस दौरान राइट्स एंड इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के एडिशनल जनरल मैनेजर महेश नारायन के नेतृत्व में टीम में शामिल मैनेजनर रविशंकर, असिस्टेंट मैनेजर कृष्णा के अलावा दिलीप व रणवीर ने 100-100 मीटर पर मशीन के माध्यम से रनवे की भार क्षमता का परीक्षण किया।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़ में पौधारोपड़ कर मना डाइनामाइट न्यूज़ के हिंदी न्यूज़ पोर्टल का जश्न
इस दौरान अधिकारी ने बात करते बताया कि मशीन के माध्यम से रनवे पर भार सहन की क्षमता का निरीक्षण किया जा रहा है। ये रिपोर्ट भारत सरकार के उड्डन विभाग को भेज दी जाएगी। इस दौरान टीम के साथ लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरके सोनवानी, सहायक अभियंता राघवेंद्र ¨सह व जूनियर इंजीनियर विजय तिवारी थे।