आजमगढ़: जब रिश्वत का भूत हुआ सवार तो एंटी करप्शन के हाथों लेखपाल एक लाख घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार
आजमगढ़ की एंटी करप्शन यूनिट ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आजमगढ़: एंटी करप्शन यूनिट ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल चकबंदी में चक सही कराने के नाम पर पीड़ित से एक लाख की रिश्वत की मांग कर रहा था। आरोपी द्वारा पैसे की मांग किए जाने को लेकर पीड़ित ने मामले की शिकायत आजमगढ़ की एंटी करप्शन यूनिट से की थी। इसके बाद एंटी करप्शन यूनिट में आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। जिसके तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें |
UP Police: दस हजार की रिश्वत में नपा चौकी प्रभारी, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
आजमगढ़ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के हीरा पट्टी के रहने वाले अब्दुल्ला इम्तियाज ने चकबंदी लेखपाल अरविंद कुमार यादव से चकबंदी में चक सही करने की बात की थी। इसके बाद आरोपी चकबंदी लेखपाल अरविंद कुमार यादव ने पीड़ित अब्दुल्ला इम्तियाज से चक सही कराने के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की।
यह भी पढ़ें |
नवी मुंबई: नगर निगम अधिकारी 5,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस प्लान के तहत अब्दुल्ला इम्तियाज आरोपी को 100000 की रिश्वत देने आरोपी चकबंदी लेखपाल के घर गए। आजमगढ़ जिले की एंटी करप्शन यूनिट में पहले से ही नोटों पर केमिकल लगा दिया था जैसे ही आरोपी लेखपाल ने पीड़ित से पैसे लिए ऐसे में अलर्ट मोड में रही एंटी करप्शन आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चकबंदी लेखपाल का कार्यक्षेत्र मंगरावा रायपुर आजमगढ़ है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है।