बाबा चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डीएन ब्यूरो

बुधवार को मोहनगंज स्थित हाजी वसीम विद्यालय के प्रांगण में 17 वां बाबा चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

मैच का उद्घाटन करते ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह
मैच का उद्घाटन करते ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह


अमेठी: बुधवार को मोहनगंज स्थित हाजी वसीम विद्यालय के प्रांगण में 17 वां बाबा चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तिलोई के ब्लाक प्रमुख एवं ब्लॅाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने गुब्बारा उड़ाकर  प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद हलीम, मोईन खान ने मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुये प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
यह भी पढ़ें: यूपी टीईटी परीक्षा देने आए छात्रों ने किया जबरदस्त हंगामा

मैच अमेठी बनाम प्रयागराज के बीच खेला गया, जिसमें प्रयागराज ने छह ओवर और दो गेंदों में ही मैच जीत लिया। बाबा चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि क्रिकेट के खेल से मेरा काफी पुराना रिश्ता है। यह खेल जेंटलमैन का खेल कहा जाता है। इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा इस खेल की जान है। यह खेल हमें जुझारु बनाता है जिससे हमें जीवन भर लाभ मिलता रहता है।

यह भी पढ़ें | Sports: अपनी जीत को कायम रखने के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मैदान पर उतरेगी कोहली की 'विराट' टीम

अमेठी के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी  करते हुये 54 रन बनाया जबाब में उतरी प्रयागराज की टीम ने छह ओवर दो गेंद में मैच जीत लिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद अशरफ, मुशर्रफ हुसैन,फैय्याज अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे।
 

यह भी पढ़ें | Sports News: भारत और बंगलादेश बनाने उतरेंगे गुलाबी इतिहास










संबंधित समाचार