बाबा रामदेव: उत्तर प्रदेश की जनता और राजा दोनों योगी है

डीएन संवाददाता

योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को राजधानी में तीन दिवसीय योग महोत्सव की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा- यूपी की प्रजा योगी, यूपी का राजा भी योगी। इस मौके पर राज्यपाल राम नाइक और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

योग गुरु बाबा रामदेव ने राजधानी में तीन दिवसीय योग महोत्सव की शुरुआत की
योग गुरु बाबा रामदेव ने राजधानी में तीन दिवसीय योग महोत्सव की शुरुआत की


लखनऊ: यूपी की जनता और राजा दोनों योगी हैं। यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव में कही। बता दें कि यूपी में पहली बार योग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। जिसकी थीम ‘योग इज मेडिसिन’ रखी गई। इस मौके पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

बाबा रामदेव ने और क्या कहा पढ़िए:

यह भी पढ़ें | बाबा रामदेव बने सीएम योगी के पहले मेहमान, 5 कालिदास मार्ग में की मुलाकात

योग का और अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए इस योग महोत्सव का पहली बार यूपी में आयोजन किया गया।

योग से सब लोग निरोगी रहेंगे।

योग एक वैज्ञानिक और पंथ निर्पेक्ष सत्य है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

योग गुरू बाबा रामदेव ने यूपी में अवैध कत्लखाने बंद किए जाने पर कहा है कि प्रदेश में जो भी अवैध है उसे बंद‌ किया जाना चाहिए। चाहे वो कत्लखाने हो या फिर अवैध खनन।










संबंधित समाचार