Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर विपक्ष ने सरकार को घेरा

डीएन ब्यूरो

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार रात को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से महाराष्ट्र की सियासत में उबाल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर विपक्ष का तीखा हमला
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर विपक्ष का तीखा हमला


मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड (Murder) से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। ऐन चुनाव से पहले एक दिग्गज नेता की सरेआम गोली से हत्या (Shoot Dead) पर महाराष्ट्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिये है। विपक्षी पार्टियों (Opposition Parties) सरकार पर हमलावर हो गई है। विपक्ष ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्ष ने चौंका देने वाली इस घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े गए। राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव आयोग जल्द ही इनकी तारीखों का एलान कर सकता है।

विपक्ष ने सरकार को घेरा
बाबा सिद्दीकी की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि 'बाबा सिद्दीकी जी का अचानक निधन चौंकाने और दुखी करने वाला है। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस भयावह घटना ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हुई हत्या को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री की गोली मारकर हत्या करना दुखद है। अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी नरमी से आगे बढ़ाएंगे, तो यह आम लोगों के लिए खतरे की घंटी हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

हत्याकांड को लेकर जुबानी जंग तेज

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। ओवैसी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। यह सरकार की जवाबदेही है। 

शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि बाबा सिद्दीकी जी की हत्या चौंकाने वाली है।  हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. यह दुखद रूप से महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। प्रशासन, कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। 

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में राज्य सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। राउत ने कहा कि इस मामले में राज्यपाल को दखल देना चाहिए। बाबा सिद्दीकी की हत्या बेहद निंदनीय है। यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार