Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में दो गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग से जुड़े तार

डीएन ब्यूरो

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आ रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की शनिवार को मुंबई (Mumbai) के बांद्रा इलाके में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी। पुलिस ने इस वारदात (Crime) के बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। पुलिस (Police) ने इस मामले में बिश्नोई गैंग (Bishnoi gang) का हाथ होने का दावा किया है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान करनैल सिंह हरियाणा और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश निवासी के रुप में की है। दोनों को बिश्नोई गैंग का शूटर बताया जा रहा है।

क्राइम ब्रांच ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। आरोपियों ने बताया कि पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में उस शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे थे, जहां गोली चलाई गई थी। 

यह भी पढ़ें | Crime in Mumbai: मुंबई के रेस्टोरेंट में बम होने की झूठी खबर देने वाला शख्स गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बिश्नोई गैंग का खुलासा

पुलिस ने बताया कि बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। दो गोलियां उनकी कार पर भी लगीं। बाबा के साथ मौजूद शख्स के पैर में भी एक गोली लगी। बाबा को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सलमान के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
घटना में लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी।

पुलिस का बयान 
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक हमलावर फरार है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस तीसरे हमलावर की तलाश में दबिश दे रही है। प्रारंभिक जांच में बिश्नोई गैंग के शामिल होने की संभावना है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अब इस एंगल से भी जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलाशा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Mumbai: एनआईए ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो साथियों को किया गिरफ्तार

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार