Baba Siddiqui Murder: बहराइच से रोटी की तलाश में मुंबई गए थे ये दो शूटर, बाबा सिद्दकी हत्याकांड में पढ़ें नया खुलासा

डीएन ब्यूरो

मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले दो शूटर यूपी के बहराइच के रहने वाले हैं। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। ये दोनों ही मजदूरी करने के लिए पुणे गए थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शूटर यूपी का
बाबा सिद्दीकी को गोली मारने वाला शूटर यूपी का


बहराइच: मुंबई में एनसीपी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में यूपी (UP) के दो शूटरों के नाम सामने आ रहे हैं। इनकी पहचान यूपी के बहराइच (Bahraich) के रहने वाले धर्मराज राजेश कश्यप (19) और शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (20) के रूप में हुई है।

दोनों परिवार के भरण पोषण के लिए मुंबई कमाने गए थे। लेकिन अब उनके इस हत्याकांड में नाम आने से बहराइच में उनके जानने वाले लोग भी दंग हैं।

दोनों आरोपी सामान्य परिवार से

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मामी के प्यार में अंधा हुआ भांजा, प्रेम में बाधक बने मामा को इस तरह उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक दोनों ही आरोपी सामान्य परिवार से हैं। पुलिस घर पहुंचकर परिवार से बात कर रही है। साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस घटना के बारे में परिवार के पास क्या जानकारी है। हालांकि हरियाणा (Haryana) के रहने वाले गुरमेल बलजीत सिंह (23) के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा पहले से दर्ज है। 

हत्या को पुलिस ने बताया कॉन्टैक्ट किलिंग 
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कॉन्टैक्ट किलिंग बताया है। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) अब वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है। एसपी वृंदा शुक्ला (SP Vrinda Shukla) ने बताया कि दोनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। 

अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन

यह भी पढ़ें | बहराइच: लगातार बारिश से गांवों में भरा पानी, नेताओं के खिलाफ ग्रमीणों में भारी आक्रोश

बाबा सिद्दीकी की हत्या का यूपी (UP) लिंक सामने आने के बाद STF की सारी यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है। दरअसल, वारदात में शामिल एक शूटर मौके से भाग गया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए अंडरवर्ल्ड की मदद लेने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी वजह से STF इसकी टोह लेने में जुट गई है। 

शनिवार रात हुई थी हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच, जब बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) अपने कार्यालय से निकलकर बांद्रा (पश्चिम), मुंबई स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। तभी तीन व्यक्तियों ने उन पर गोलियां चलाई। बाबा सिद्दीकी को तुरंत इलाज के लिए बांद्रा के लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में निरमल नगर पुलिस स्टेशन (Nirmal Nagar Police Station) में अपराध संख्या 589/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार