मुंबई में ‘चॉल’ में घुसा मगरमच्छ का बच्चा, जानिये कैसे किया गया रेसक्यू
पूर्वी मुंबई उपनगर मुलुंड में एक 'चॉल' से एक मगरमच्छ के बच्चे को बचाया गया। एक मानद वन्यजीव वार्डन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: पूर्वी मुंबई उपनगर मुलुंड में एक 'चॉल' से एक मगरमच्छ के बच्चे को बचाया गया। एक मानद वन्यजीव वार्डन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने कहा कि दो स्थानीय सांप पकड़ने वालों ने शनिवार को मुलुंड (पश्चिम) के घाटी पाड़ा इलाके में एक 'चॉल' (पुरानी पंक्तिबद्ध मकान) से सरीसृप को बचाया और इसे ठाणे वन विभाग की मुंबई रेंज को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
उन्होंने कहा कि सरीसृप को बाद में चिकित्सीय जांच और आगे के पुनर्वास के लिए रेसकिंक एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) को दे दिया गया।
उन्होंने कहा कि मगरमच्छ का बच्चा सदमे में था और कई दिनों से भूखा था, हो सकता है कि भारी बारिश के कारण वह विस्थापित हो गया हो।
यह भी पढ़ें |
Firebreak In Mumbai: मुंबई के चेंबूर इलाके की चॉल में लगी भीषण आग, नौ लोग झुलसे
उन्होंने कहा, सरीसृप की चिकित्सकीय जांच की जाएगी, उसे सामान्य स्थिति में लाने का प्रयास किया जाएगा और फिर उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया जाएगा।