बहराइच में UP STF की बड़ी कार्रवाई, एक लाख का इनामी गब्बर सिंह साथी संग गिरफ्तार, हत्या, लूट,डकैती समेत कई अपराधों में था वांछित

डीएन ब्यूरो

हत्या, लूट,डकैती समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित एक लाख के इनामी बदामश देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर सिंह को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, शहर, बहराइच
कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, शहर, बहराइच


बहराइच: उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के सफाये में जुटी यूपी एसटीएफ की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। लखनऊ एसटीएफ और बहराइच पुलिस की टीम ने कई महीनों से फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश देवेंद्र प्रताप गब्बर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गब्बर सिंह हत्या, लूट,डकैती जैसे कई दर्जनों गंभीर अपराधों में वांछित था। गब्बर सिंह के साथ उसका साथी बदमाश मनीष जायसवाल भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि दोनों इनामी बदमाशों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा रहा है। एसटीएफ ने गिरफ्तार बदमाशों को नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जहां बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। 

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

जिला पंचायत सदस्य और वांछित बदमाश देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर सिंह कई महीनों से फरार चल रहा था। एसटीएफ ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर सिंह और उसके साथी बदमाश मनीष जायसवाल को गिरफ्तार किया। मनीष जायसवाल पर पुलिस ने 25 हजार का इनामा घोषित किया था। वह भी लंबे समय से फरार चल रहा था।

देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर सिंह खिलाफ कई थानों में 56 मुकदमें दर्ज थे, जिनमें कई गंभीर अपराध भी शामिल हैं। वह पुलिस की आंखों में लगातार धूल झोंक रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें भी गठित की गई थी। एडीजी गोरखपुर जोन ने गब्बर के गिरफ्तारी पर इनाम की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी थी। साथ ही इस शातिर के सहयोगी पर भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी एसटीएफ ने भारतीयों के नाम पर विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट बनवाने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

गब्बर सिंह के खिलाफ बहराइच के अलावा फैजाबाद, गोंडा, सुल्तानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पहले चार टीमों का गठन किया गया था। इसके बाद एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार ने टीमों की संख्या बढ़ाकर आठ कर दी थी।

लखनऊ एसटीएफ की टीम ने देवेंद्र प्रताप उर्फ गब्बर सिंह और उसके साथी मनीष को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने दोनों इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि की। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जायेगा, जहां से पुलिस उनको रिमांड पर लेगी।










संबंधित समाचार