बहराइचः चालीस लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
चरस तस्करी के आरोप में बहराइच पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चालीस लाख रुपये की चरस बरामद की गई है।
बहराइच: शहर में तेजी से पनप रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिये पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत बाजार में चालीस लाख बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी का भंडाफोड़, करोड़ों की मादक पदार्थों के साथ तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश का बहराइच जनपद भारत नेपाल सीमा से सटे होने के कारण नेपाल के विभिन्न जिलों में अपना नेटवर्क फैलाने में कामयाब है। यहां मादक पदार्थ तस्कर कैरियरों के माध्यम से भारतीय इलाके में बड़े पैमाने पर चरस और अफीम की खेप पहुंचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बहराइच में तस्करों के खिलाफ SSB की बड़ी कार्रवाई, महिला और नेपाली युवक से डेढ़ करोड़ की चरस बरामद
रुपईडीहा थाने में तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों तस्करों को बॉर्डर पार करते समय गिरफ्तार किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।