बहराइच: गोदाम में पानी भरने से हजारों की यूरिया बर्बाद
सहकारी समिति के गोदाम में बारिश का पानी भर जाने से गोदाम में रखी यूरिया की कई बोरियां पानी में डूबने से बर्बाद हो गई।
बहराइच: नवाबगंज बकशीगांव रोड पर संचालित क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति के गोदाम में बारिश का पानी भर जाने से गोदाम में यूरिया की कई बोरियां पानी में डूबने से बर्बाद हो गई। बर्बाद हुई यूरिया की कीमत हजारों रुपये बतायी जाती है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी की शुरूआत
यह भी पढ़ें |
बहराइच: लगातार बारिश से गांवों में भरा पानी, नेताओं के खिलाफ ग्रमीणों में भारी आक्रोश
जानकारी के मुताबिक साधन सहकारी समिति लिमिटेड की दुकान में 400 बोरी यूरिया खाद रखी हुई थीं। जिसमें बारिश का पानी भर जाने से गोदाम में रखी 80 बोरी यूरिया पानी में डूब गई। पानी में डूबी इफको यूरिया की कीमत लगभग 27000 रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में इस खास योजना के लिये सरकार ने मंजूर किये 12 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें: बहराइच: जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति के कड़े निर्देश
इस संबंध में प्रभारी ने बताया की गोदाम मार्ग निर्माण होने के बाद गड्ढे में तब्दील हो गया। जिससे जब भी बारिश का पानी भरता है तो सीधे गोदाम के अंदर भर जाता है। कुछ वर्ष पहले भी बारिश के पानी से गोदाम में रखी डीएपी खाद भी भीग कर खराब हो गयी थी।