Australian Open: ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारत के बालाजी और जीवन ने किया बड़ा उलटफेर, इवान और ऑस्टिन की जोड़ी को दी मात

डीएन ब्यूरो

एन श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए बड़ा उलटफेर किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एन श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान (फाइल फोटो)
एन श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान (फाइल फोटो)


मेलबर्न: एन श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियान की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में पांचवीं वरीयता प्राप्त इवान डोडिग और ऑस्टिन क्राजिसेक के खिलाफ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए बड़ा उलटफेर किया।।

इस प्रतियोगिता में एक वैकल्पिक टीम के रूप में आये बालाजी और नेदुनचेझियान की जोड़ी ने दो घंटे 20 मिनट तक चले मुकाबले में क्रोएशिया के डोडिग और अमेरिका के क्राजिसेक की जोड़ी को 7-6, 2-6, 6-4 से हराया।

यह भी पढ़ें | Australian Open: ग्रैंडस्लैम जीत के साथ ऐतिहासिक विदाई का सपना टूटा, फाइनल में हारी सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की जोड़ी

मिश्रित युगल स्पर्धा में अनुभवी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना भी सीधे सेटों में जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए।

‘ऐस’ और ‘विनर्स’ की संख्या कम होने के बाद भी बालाजी और नेदुनचेझियान की जोड़ी इस मुकाबले में अधिक ‘सर्विस प्वाइंट’ जुटाकर भारी पड़ी। भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी उन्होंने अपने दोनों ब्रेक पॉइंट को भुनाने में सफल रही।

यह भी पढ़ें | Australian Open: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी किया कमाल, आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में एंट्री

इस महीने की शुरुआत में टाटा ओपन महाराष्ट्र में उपविजेता रही बालाजी और नेदुनचेझियान की जोड़ी के सामने दूसरे दौर में जेरेमी चार्डी और फैब्रिस मार्टिन की फ्रांस की जोड़ी की चुनौती होगी।

सानिया और बोपन्ना ने पहले दौर में जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को 7-5, 6-3 से हराया।










संबंधित समाचार