बलिया: ATM कार्ड का करते हैं इस्तेमाल तो रहें सावधान, जानिये धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का कारनामा

डीएन ब्यूरो

बलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गैग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफतार पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह का पर्दाफाश


बलिया: यदि आप भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सवाधान रहें। बलिया पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले गैग का पर्दाफाश किया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।   

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि बलिया कोतवाली पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई कि एटीएम कार्ड बदलकर के पैसा निकालने वाला गैंग कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय है कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें | Balia Murder and Firing: बलिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब तक कैसे है फरार? पुलिस ने रखा इनाम

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 71 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंक के मिले हैं दो स्वाईप मशीन, एक चीपनुमा डिवाइस, दो मोबाइल ,एक तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस , एक नाजायज चाकू, और ₹5000/(पाच हजार) रूपए नगद, एक ब्रेजा कार बीना नंबर का, चार फर्जी नंबर प्लेट मिले  हैं पूर्व में दो ऐसी ही घटनाओं का अनावरण भी हुआ है। 

पकड़े गए दोनों अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं। यह बिहार का गैंग है जो इस तरह की घटना करते रहते हैं। उनके अन्य साथी भी है जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी में क्रूरता और हैवानियत की सारी हदें पार, बलिया में छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की की गर्दन काटकर हत्या










संबंधित समाचार